मिला लो दिल से दिल या टुकड़े हजार कर दो हो जाओ रुखसत जिंदगी से मेरी या मुझे अपना तलब गार कर दो छोड़ दो तन्हा सफर में यह ताउम्र का साथ कर दो बन जाओ हिज्र का दिन तुम या वस्ल की रात कर दो भुला दो वह लम्हे सारे या हक उनका अदा... Continue Reading →
अब बस तुझसे ही है जिंदगी
नाजों से पली हो तुम ,तुम्हें नाज़नीन मैं बनाऊंगातेरे आंसू के हर कतरे पर मैं दुनिया से लड़ जाऊंगाहर गम को अपनाऊंगा, हर खुशी में खिलखिलाऊंगाअपने दिल के गलियारे में तस्वीर तेरी बनवाऊंगाअब तू ही है इश्क मेरा और तू ही है बंदगीअब बस तुझसे ही है जिंदगी...अब बस तुझसे ही है जिंदगी... मैं धूल... Continue Reading →
कुछ ऐसी मोहब्बत करना चाहता हूँ मैं
जो छुपाई ना जा सके,जो भुलाई ना जा सके कुछ ऐसी मोहब्बत करना चाहता हूँ मैं रोज तेरे कुचे मे बेखौफ़ सा चला आता हूँ मैं ना बेआबरू होने का जिक्र है,ना रुसवाई की फ़िक्र है बस तेरे ख़्वाबों का पासबान बने रहना चाहता हूँ मै, कुछ ऐसी मोहब्बत करना चाहता हूँ मैं । जो... Continue Reading →
बाकी सब अच्छा है
जो बेखयाली में डूबता हूं मैं जब माल फूकता हूं मैं जो धुएं में फिक्र उड़ाए खुद को ढूंढता हूं मैं सुईंया बदन में चुभाए आसमान चूमता हूं मैं पाउडर की लाइनों में बेबाक घूमता हूं मैं मनमर्जियों सा जिया हूं दिल अब भी बच्चा है धड़कनें तेज चलती है मेरी पर बाकी सब अच्छा... Continue Reading →
पर अब शायद मैं वो नहीं हूं
पर अब शायद मैं वह नहीं हूं जो ढूंढता था आसमां में सपने और देखता था परायों में भी अपने रेत से घर बनाता था और कागज की कश्ती भी बारिश के पानी में चलाता था पर अब शायद मैं वो नहीं हूं पापा की उंगली पकड़कर उनकी कहानियों में खो जाता था मां की... Continue Reading →
देख जिंदगी
देख जिंदगी तेरे आगे खड़ा हूं मैं तूने डराया था सताया था मेरे ख्वाबों को भी पैरों तले दबाया था जो चला तो गिरा दिया,जो उठा तो सुला दिया पर अंगारे हाथ में लिए आसमानों में उड़ा हूं मैं देख जिंदगी तेरे आगे खड़ा हूं मैं जब दोस्त साथ छोड़ गए जब अपने रिश्ते तोड़... Continue Reading →
Recent Comments