नाजों से पली हो तुम ,तुम्हें नाज़नीन मैं बनाऊंगा
तेरे आंसू के हर कतरे पर मैं दुनिया से लड़ जाऊंगा
हर गम को अपनाऊंगा, हर खुशी में खिलखिलाऊंगा
अपने दिल के गलियारे में तस्वीर तेरी बनवाऊंगा
अब तू ही है इश्क मेरा और तू ही है बंदगी
अब बस तुझसे ही है जिंदगी…
अब बस तुझसे ही है जिंदगी…
मैं धूल हूं सड़क की ,तू है पत्थर पारस का
तू मुंबई की मरीन ड्राइव ,मैं हूं घाट बनारस का
तू नमकीन धूप है सर्दी है सर्दी की, मैं कोहरा हूं उन रातों रातों का
तू ठंडी हवा का है झोंका, मैं हूं जुगनू बरसातों का
याद है मुझे अब भी वो शामें सतरंगी
अब बस तुझसे ही है जिंदगी…
अब बस तुझसे ही है जिंदगी…
जो हो जाए छोटी सी भूल तो नदिया में बहा देना
जो हो जाऊं गमगीन कभी,बस एक बार मुस्कुरा देना
जो सहम जाऊं कभी तो अपनी जुल्फ तू लहरा लहरा देना
जो आए कभी बुरा वक्त अपनी पायल से तू ठहरा ठहरा देना
जो लगती थी खास वो आदतें अब मुझे सब लगती है बेढंगी अब बस तुझसे ही है जिंदगी…
अब बस तुझसे ही है जिंदगी…
मेरी नज़्म के हर अल्फाज में तुम हो
मेरी धड़कन की आवाज में तुम हो
मेरी जज्बातों के सैलाब में तुम हो
मेरे ईश्वर की सौगात में तुम हो हो
मुझे गुदगुदाती हर बात में तुम हो
मेरे दिन में और रात में तुम हो
मेरी खुद से खुद की मुलाकात में तुम हो
मेरे घर की बुनियाद में तुम हो
मेरी खुदा से की फरियाद में तुम हो
मेरे दिल के हर खयालात में तुम हो हो हो
अब तो पूरी कायनात में तुम हो
रहेगी यूं ही मेरे दिल में तेरे प्यार की तिष्नगी
अब बस तुझसे ही है जिंदगी…
अब बस तुझसे ही है जिंदगी…
Nice
LikeLiked by 2 people
Nice expression . Thank you
LikeLike